बट्ट कॉलेज आफ़ नर्सिंग बोंखरी मोड़ में 15 दिसंबर को होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
डलहौजी / चम्बा 12 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बट्ट कॉलेज आफ़ नर्सिंग बोंखरी मोड़(बाथरी) में कैपिटल अस्पताल जालंधर के सौजन्य से 15 सितंबर को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर(रविवार) को बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बोंखरी मोड़ में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में कैपिटल अस्पताल जालंधर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दिल के रोग, कैंसर, हड्डियों व जोड़ों के रोग सहित जनरल मैडिकल जांच की जाएगी। वहीं शिविर दौरान मरीजों के ब्लड शुगर, इसीजी व ब्लड प्रेशर इत्यादि टेस्ट भी निश्शुल्क किए जाने सहित मरीजों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी। बट्ट ने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने की अपील की है।