भंजराडू-चांजु रूट पर 4 बजे महबूब बस सेवा के बंद होने से स्थानीय लोगों में भारी रोष, विभाग बस चलाए वरना होगा धरना प्रदर्शन

भंजराडू-चांजु रूट पर 4 बजे महबूब बस सेवा के बंद होने से स्थानीय लोगों में भारी रोष, विभाग बस चलाए वरना होगा धरना प्रदर्शन

तीसा/चुराह 2 फरवरी दिलीप सिंह ठाकुर

बीते एक वर्ष से भंजराड-चांजू (देहरा) रूट पर चलने वाली महबूब बस सेवा के बंद होने से ग्राम पंचायत चांजू एवं देहरा के अंतर्गत लगभग सैकड़ो गांवों के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इस बारे में हेमराज ठाकुर, दिल्लू ,चमारू ,मानो ,शेरू, नौकरी राम, श्याम, राम ,रूप लाल, गुरुदेव ,बलदेव, गुरु राम ,लेखूराम ,अली सेन, सरवन के अलावा कई लोगों ने इस बस सेवा के बंद होने पर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस बस सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए उन्होंने बताया कि इस पंचायत के लोगों को प्रशासनिक कार्यों, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा के लिए तथा अन्य निजी कार्यों के लिए तीसा का रुख करना पड़ता है। इस बस सेवा की बंद होने पर लोगों को या तो इसके बाद की बस में आना पड़ता है जिस से समय का तो नुकसान होता ही है बल्कि बस भी ओवरलोड होकर ही भंजराडू से चांजु पहुंचती है। अगर ओवरलोड होने से कोई जाने वाली नुकसान हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इसलिए लोगों ने परिवहन विभाग स्थानीय प्रशासन तथा जिला प्रशासन से मांग की है कि इस बस सुविधा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि लोगों के समक्ष आ रही इस विकट समस्या का समाधान हो सके। तो वहीं ग्राम पंचायत चांजू की प्रधान टेकी तथा देहरा पंचायत के प्रधान चेनलाल ने भी नीजी महबूब बस जो भंजराडू से चांजु जो शाम के ठीक 4 चलती है इस बस सेवा के बंद होने पर रोष व्यक्त करते हुए चेताया है कि अगर यह बस सेवा जल्द से जल्द बहाल न की गई तो दोनों पंचायत के समस्त ग्रामवासी सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसलिए स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन तथा परिवहन विभाग से मांग है कि वह जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करें ताकि ग्राम वासियों के समक्ष आ रही इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!