महाविद्यालय तीसा में गाइडेंस और करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन

महाविद्यालय तीसा में गाइडेंस और करियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन

चंबा/तीसा चुराह 9 जून चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

चुराह नवमी से उच्चतम कक्षाओं के बच्चों के लिए जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी चंबा की तरफ से गाइडेंस और करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय तीसा में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष लतीफ मोहम्मद,वह चुराह के मुस्लिम वेलफेयर यूथ के प्रेसिडेंट परवेज व मौलाना मकसूद वह जावेद मलिक,ने डॉक्टर अब्दुल करीम को बतौर विशेष काउंसलर इस कार्यक्रम में बुलाया था। जिसमें इनके साथ शिक्षकगण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भविष्य में लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई स्त्रोत को बताना था।भविष्य में उनके लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आने वाली बाधाओं से निपटने के लिए बेहतरीन सुझाव दिए गए। और जो बच्चे आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से वो उच्चतम शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं ऐसे बच्चों के लिए हर संभव सहायता करने के भी स्त्रोत बताए। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने लक्ष्यों को भी डॉक्टर के साथ साझा किया। वही दूसरी ओर डॉ अब्दुल करीम ने कहा कि बहुत प्रसन्नता की बात है कि इन विद्यार्थियों में डॉक्टर, आई ए एस, इंजीनियर बनने की ठान रखी है इससे यही माना गया है। कि बच्चों को गाइडेंस और काउंसलिंग के अभाव से ऐसे क्षेत्रों में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इस मौके पर बच्चों के अभिभावक और कॉलेज के प्रिंसिपल सुभान खान वह असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार जान मोहम्मद खैर मोहम्मद इत्यादि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!