लक्कड़ मंडी से खजियार मुख्यमार्ग जल्द होगा बहाल, अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा
डलहौजी / चम्बा मुकेश कुमार (गोल्डी)
लोक निर्माण विभाग डलहौजी मंडल के तहत आने वाले सभी रास्तों को भारी हिमपु एवं बारिश के चलते बहस कर दिया गया है सिवाय लक्कड़ मंडी से खजियार मार्ग जो भारी बर्फबारी के चलते हैं अभी भी अवरुद्ध है। इस बारे में अधीक्षक अभियंता अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही मौसम साफ हुआ था वैसे ही मुख्य मार्ग की बहाली हेतु जेसीबी मशीन तथा लेबर को रवाना कर दिया गया था और आज शाम या फिर कल तक लक्कड़ मंडी से खजियार मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बहाल कर दिया जाएगा।
तो वही उन्होंने बताया कि उप मंडल के तहत छोटे बड़े संपर्क मार्ग तथा मुख्य मार्ग जो थे उन्हें साथ के साथ मशीन तथा लेबर को भेज कर बहस कर दिया गया किंतु लक्कड़ मंडी से खज्जियार मार्ग पर डेढ़ से 2 फुट और कहीं इससे भी ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई है जहां विभाग मुख्य मार्ग की बहाली हेतु डटा हुआ है।