स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी

स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी

चंबा, दिसंबर 31 मुकेश कुमार (गोल्डी)

निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि को 10 जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 12 जनवरी 2025 से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। जिन्होंने पंजीकृत करवा लिया है वे एक बार पुनः अपने नाम की पुष्टि जरूर करवा लें। अरविंद ने बताया कि बैचवाईज भर्ती में सामान्य वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2010 तक बैच, सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में दिसंबर 2012 तक बैच, अनुसूचित जाति वर्ग श्रेणी में जून 2011 तक बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) दिसंबर 2016 तक बैच और अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) श्रेणी में दिसंबर 2017 तक बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2012 बैच तक और अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) दिसंबर 2014 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। अनुसूचित जनजाति के वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2015 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899-222209 तथा फेसबुक पेज डीईई चम्बा पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!