सलूणी के अंतर्गत बीती रात डयूर- हिमगिरी मार्ग पर गांव हलूरी के पास एक टाटा टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु एवं एक के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात टिप्पर रेता लेकर डयूर की तरफ जा रहा था जबकि उस में 3 लोग सवार थे गांव हलूरी के पास पहुंचने पर चालक ने टिप्पर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और टिप्पर सियूल नदी में जा गिरा ।
स्थानीय लोगों को जब इस हादसे का पता चला उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मौके वाली जगह पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया जिसमें तीनों लोगों को प्राथमिकी हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य 1 घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया।
मृतकों की पहचान शेरू पुत्र परस राम निवासी बसोआ एवं राकेश कुमार पुत्र लालचंद निवासी भुलेड़ के रूप में हुई है तो वही कमल पुत्र केयर सिंह गंभीर रूप से घायल है।इस सारे मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार सलूणी विनोद कुमार टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की परिजनों को 25 हजार रुपए राहत राशि दे दी गई है।