ढुंडियारा के पास एनएच 154ए मुख्य मार्ग का कुछ खराब हिस्सा बना परेशानी का सबब
चंबा /डलहौजी 04 में मुकेश कुमार (गोल्डी)
राष्ट्रीय महामार्ग एन एच 154 ए पर स्थित गांव ढुंडियारा के पास सड़क का एक हिस्सा बीते काफी समय से क्षतिग्रस्त है जिसकी वजह से कई बार भारी भरकम सामान लाते हुए वहां कमानिया टूटने की वजह से खराब हो चुके हैं। जिस कारण ट्रक चालकों एवं आने जाने वालों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। बता दे ढुंडियारा बंगला का यह वही स्थान है जहां बीते कुछ समय में भारी भूस्खलन के कारण एक ईंटों से भरा ट्रक चपेट में आ गया था तथा साथ लगते एक होटल में भारी मालवा घुसा था।
जिससे भारी नुकसान देखने को मिला था हालांकि स्थानीय ग्राम वासियों ने कई बार इस खराब रास्ते को लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत भी करवाया किंतु अभी तक इस खराब छोटे से हिस्से को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं। इस पर एनएच प्राधिकरण चम्बा के अधिषासी अभियंता राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ढुंडियारा बंगला के पास जो खराब हिस्सा है वो हिस्सा निरंतर धंसता है जिसको लेकर कई बार पूर्ण रूप से ठीक भी किया गया परंतु कुछ समय बाद रास्ते की हालत फिर से वैसे ही हो गई उन्होंने यह भी बताया हो सकता है जमीन के नीचे पानी हो लेकिन एनएच प्राधिकरण इस हिस्से को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा।