चंबा में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर भव्य झांकी का हुआ आयोजन
चंबा 4 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज चंबा के ऐतिहासिक गुरु सिंह सभा से गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर एक झांकी निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिख धर्म से जुड़े लोगों के साथ अन्य धर्म के लोगों ने इस पवित्र गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर अपनी हाजरी दर्ज करवाई। आपको बता दे, गुरु अर्जुन देव गुरुद्वारा और गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से रोजाना दर्जनों लोग ब्रह्म मूहर्त सुबह चार बजे पिछले एक महीने से प्रभात फेरी लगाकर अपने को धन्य करते थे।
चंबा के मुख्य बाज़ार में आज सांय गुरु गोविंद सिंह की झांकी निकाली गई जिसमें गुरु के अनुयायियों ने शब्द कीर्तन करते हुए गुरु की पालकी की प्रक्रिमा पूरे चंबा शहर में की। बैंड बाजों के साथ निकली गई इस शोभा यात्रा में गुरु की गुरबाणी लोगों के बीच मुख्यता आकर्षण का केंद्र बनी रही जिसमें हर कोई गुरु गोविंद जी को नमन करते हुए प्रसाद भी ग्रहण कर रहा था।इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह जी के अनुयाई भगतो ने गुरुजी के पवित्र प्रकाशोत्सव पर कहा कि आज अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव की धूम है तथा हर गुरु जी के गुरुद्वारे में गुरु जी की महिमा का गुणगान चला हुआ है।
इन लोगों ने गुरु जिनके साहबजादों के बलिदान पर प्रकाश भी डाला। इन सभी भगतजनो ने इस शुभ अवसर पर आई हुई संगत को बधाई भी दी ।