जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए साईं पब्लिक स्कूल नैनीखड की छात्रा का चयन
डलहोजी/ चंबा 23 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
खण्ड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहुंता में आज सम्पन्न हुआ जिसमें मैथ ओलम्पियाड के लिए जूनियर वर्ग में साईं पब्लिक स्कूल नैनीखड की छात्रा अरांशा सुपुत्री अश्वनी कुमार का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। अरांशा के जिला स्तर के लिए चयन होने पर संस्थान के प्रबंधक सुभाष साहिल ने बधाई दी और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक सुभाष साहिल ने संस्थान की इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान के अध्यापकों और अरांशा के अभिभावकों को दिया।