फिल्मी अंदाज में गाड़ी भगाते 6 किलो 30 ग्राम चरस की खेप सहित दो युवक गिरफ्तार
कांगड़ा 26 अक्टूबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना ज्वाली के तहत गांव 32 मील में जिला पुलिस थाना नूरपुर के पुलिस दल द्वारा नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था। जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक वाहन एचपी 97 ए 0842 महिंद्रा एक्सयूवी 300 जिसमें दो युवक सवार थे, सामने खड़े पुलिस दल को देखकर फिल्मी अंदाज में गाड़ी को तेज भगाते हुए सड़क पर खड़े अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए मौके पर से फरार हो गए किन्तु मुस्तैद पुलिस दल ने बड़ी ही चतुराई के साथ नशा तस्करों के वाहन को पीछा करते हुए गांव डुगली में उन्हें काबू कर लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी में से कुल 6 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई ।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वहीं आरोपियों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ शिवा पुत्र रविंद्र सिंह निवासी सुमकेहड तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा तथा विपीन कुमार पुत्र रविदास निवासी समकेहड़ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है दोनों आरोपी एक के रहने वाले हैं।
इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों का आगमन हो चुका है और नशा तस्कर भी सक्रिय हो चुके हैं तो वही नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस ने भी अपने अभियान को तेज कर दिया है।