एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा को चंबा में बड़ी सफलता 700 ग्राम चरस सहित 29 वर्षीय चुराहवासी गिरफ्तार
चंबा 8 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीती गुरुवार रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह ,एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस दल को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की चंबा के साथ लगते परेल पुल के पास एक नशा तस्कर नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है, इसी सूचना के आधार पर एएनटीएफ दल ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे तथा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक ने नीले रंग की हुड्डी एवं जीन की पेंट पहने हुए पीठ पर बैग लिए पुल के साथ लगते माता की मंदिर के पास खड़ा था। जैसे ही युवक ने पुलिस दल को देखा तो वह बुरी तरह से घबरा गया और पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिश करने लगा किंतु जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो बैग में से कुल 700 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस दल ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी नशा तस्कर की पहचान 29 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र हरी लाल निवासी मांजनी डाक घर झुंगरा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में ले लिया गया है और पुलिस अब यह जानने की कोशिश करेगी कि इसने यह नशे की खेप कहां से ली और कहां ठिकाने लगाई जानी थी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।