महिला और बाल विकास विभाग चंबा द्वारा आज जिला मुख्यालय के साथ लगते मुगला व करीयां के बाजारों में किया ओचक निरीक्षण

महिला और बाल विकास विभाग चंबा द्वारा आज जिला मुख्यालय के साथ लगते मुगला व करीयां के बाजारों में किया ओचक निरीक्षण

अनंत ज्ञान चंबा ओपी शर्मा

बाल मजदूरी के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय के साथ लगते *मुगला* व *करियां* के ढाबों और दुकानों पर दबिश देते हुए उनका औचक निरीक्षण किया गया। दुकानदारों और ढाबा संचालकों को उचित निर्देश दिए गए कि वे नाबालिगों को घरों, ढाबों, दुकानों या फैक्ट्रीयों में काम पर न रखें।

यदि कोई भी व्यक्ति नाबालिगों से काम करवाता है या काम करवाने के लिए मजबूर करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है। किंतु निरीक्षण मे कोई भी नाबालिग काम करता हुआ नहीं पाया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार चौधरी, बाल कल्याण समिति से निशा कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी माला शर्मा, परामर्शदाता स्नेह शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर विक्की जरयाल व केस वर्कर लविंदर कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!