पहली शिक्षक”मां” कार्यक्रम के तहत बनीखेत खंड की महिलाओं से जानकारियां की सांझा
डलहौजी /चंबा 22 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
आज शिक्षा खंड बनीखेत में दो दिवसीय मदर ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत पहली शिक्षक मां कार्यक्रम के अंतर्गत खंड की सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री मणि बहादुर थापा तथा समग्र शिक्षा के स्टाफ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एचटी विनय कुमार ने संचालक तथा संजय कुमार और सचिन ने बतौर मुख्य स्त्रोत समन्वयक भाग लिया तथा प्रथम एनजीओ की तरफ से भूपेंद्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।