![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241129-WA0142-1024x461.jpg)
डाइट सरू मे मनाया गया जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस, डॉक्टर करण हितैषी ने की अध्यक्षता
चंबा 30 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला स्तरीय विश्व एड्स दिवस DIET सरू में डॉ करण हितैषी की अध्यक्षता में मनाया गया I इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस एक वैश्विक रूप से मनाया जाने वाला स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है जो पिछले 33 वर्षों (1988 से) से हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन, दुनिया भर के कई संगठनों द्वारा रोग जागरूकता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न जागरूकता अभियान और गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, एचआईवी (मानव इम्यूनोडिफ़िशिएंसी वायरस) से पीड़ित लोगों के लिए एकजुटता दिखाने के लिए एकजुट होते हैं, एड्स से संबंधित बीमारी से मरने वालों को याद करते हैं और वायरस के प्रसार के खिलाफ़ रैली निकालते हैं। गतिविधियाँ मुख्य रूप से महामारी की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में एचआईवी / एड्स (अधिग्रहित इम्यूनोडिफ़िशिएंसी सिंड्रोम) की रोकथाम, उपचार और देखभाल में प्रगति को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित हैं ।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241129-WA0139-1024x461.jpg)
एड्स जागरूकता दिवस की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि एचआईवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है, लेकिन बीमारी के बारे में उचित जागरूकता के साथ इसे नियंत्रित किया जा सकता है। यह एक बार एक असहनीय पुरानी स्वास्थ्य स्थिति थी, लेकिन अब, एचआईवी की रोकथाम, निदान, प्रबंधन और अवसरवादी संक्रमणों सहित देखभाल में प्रगति के साथ एचआईवी से पीड़ित एक स्वस्थ और लम्बा जीवन जी सकते हैं I डॉ करण ने बताया कि हिमाचल में 7500 लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं और जिला चंबा में इनकी संख्या 160 है I इन 160 लोगों को ए आर टी दवाई लेने के टांडा मेडिकल कॉलेज में जाना पड़ता था जो कि अब शीघ्र ही यह सुविधा राजकीय आयुर विज्ञान महाविद्यालय चंबा में मिलने वाली है I हालांकि सरकार की तरफ से एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति और उसके एक सहयोगी को ए आर टी लेने के लिए बस का किराया आने-जाने के लिए मुफ्त है I साथ में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को 1500 रुपए मासिक सहायता के रूप में भी मिलते हैंIउन्होंने बताया कि नेशनल ऐड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के अनुसार 2030 तक 95% जनसंख्या को अपना एचआईवी का स्टेटस पता होना चाहिए, जो पॉजिटिव है उनमें से 95% लोग ए आर टी पर होने चाहिए और 95% पॉजिटिव लोगों का वायरल लोड कम होना चाहिए I डॉ हितैषी ने बताया कि हम सभी को अपना एचआईवी का स्टेटस पता होना चाहिए, जो कि एकीकृत परामर्श और जांच केंद्र में जाकर पता कर सकते हैंI
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241129-WA0145-1024x461.jpg)
जिला चंबा में एकीकृत परामर्श और जांच केंद्र सिविल हॉस्पिटल भरमौर, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा, सिविल हॉस्पिटल तीसा, सिविल अस्पताल कीहार तथा सिविल अस्पताल चौवाड़ी मैं जाकर अपने खून की जांच एचआईवी के लिए करवा सकते हैं I इस अवसर पर DIET के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सोनिया प्रथम प्रियांशीका द्वितीय तथा अजय तृतीय स्थान पर रहा I इसी प्रकार फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में मानसिंह प्रथम, राशि द्वितीय तथा अंकुश तृतीय स्थान पर रहा तथा अपरोक्त प्रतिभागियों पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए गए I इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के कार्यालय से जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, DIET सरू रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर छवि चंपालिया तथा अन्य सभी फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे I