राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुशनगरी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हुआ संपन्न

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुशनगरी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हुआ संपन्न

प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

तीसा/ चुराह 29 नवंबर दिलीप सिंह ठाकुर

शिक्षा खंड तीसा के अंतर्गत आने वाले राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुशनगरी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं बट्ट इंस्टीट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य चंपा शर्मा व एसएमसी अध्यक्ष असलम खान ने मुख्यातिथि दिलदार अली बट्ट व् विशिष्ट अतिथि परवेज अली बट्ट को सम्मानित किया। वहीं कार्यकारी प्रधानाचार्य चंपा शर्मा ने विद्यालय व् विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यकारी प्रधानाचार्य ने विद्यालय के विकास से संबंधित कुछ मांगे मुख्यातिथि के समक्ष रखी। इसके उपरांत अपने संबोधन में मुख्यातिथि दिलदार अली बट्ट ने विद्यालय के वार्षिक समारोह के सफल आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंधन व् विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि विद्यालय का स्टाफ विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के भी निरंतर प्रयासरत है।

बट्ट ने विद्यालय प्रबंधन व एसएमसी की मांग पर सरकार के माध्यम से विद्यालय के खेल मैदान को बड़ा करवाने हेतु बजट उपलब्ध करवाने सहित विद्यालय में एनसीसी व एनएसएस यूनिट शुरू करवाने, दसवीं व् जमा दो कक्षा की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र स्थापित करवाने व विद्यालय की छत की मरम्मत हेतु सरकार से बजट उपलब्ध करवाने, विद्यालय में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरवाने, विद्यालय की चारदिवारी व् शौचालयों हेतु सरकार से बजट उपलब्ध करवाने सहित सरकार के माध्यम से विद्यालय के अतिरिक्त भवन के निर्माण का ही जहां भरोसा दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन को अपनी ओर से 31 हजार रुपए भी प्रदान किए। जबकि बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने भी विद्यालय प्रबंधन को अपनी ओर से 11 हजार रुपए की धनराशी भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अभिभावक, विद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!