चुवाडी में 03 दिसंबर को भूतपूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन – कैप्टन अनुमेहा पराशर
चुवाडी़ / भटियात 30 नवंबर बबलू पठानिया
सैनिक विश्राम गृह चुवाड़ी में 03 दिसंबर को भूतपूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी कैप्टन अनुमेहा पाराशर (सेवानिवृत) उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए सैनिक विश्राम गृह चुवाड़ी में 03 दिसंबर को चिकित्सा जांच शिविर स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें कर्नल जीएस ठकुर, डा. वाई.डी. शर्मा, लैब. टेक. जोगिंदर सिंह तथा लाभ सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने चिकित्सा जांच शिविर में रक्त व शुगर की जांच करवाने के लिए आने वाले व्यक्तियों से अपील की है कि वे खाली पेट आएं। उन्होंने चुवाडी व आसपास के क्षेत्रों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह किया है कि वे इस स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित होकर इस का लाभ उठाएं।