एआई इंटर्नशिप कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के छात्रों ने सीखी पाइथन’ प्रोग्रामिंग भाषा
डलहौजी /चम्बा 30 नवंबर मुकेश कुमार गोल्डी
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में के अंतर्गत 18 से 22 नवंबर और 24 से 29 नवंबर तक दो सत्रों में कोर्स का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम कक्षा 8 के छात्रों ने एआई और पायथन प्रोग्रामिंग भाषा सीखी। प्रोग्रामिंग में छात्रों ने कोडिंग सीखी और ये भी जाना कि प्रोग्रामिंग में त्रुटियों की गणना और निवारण कैसे कर सकते हैं।
प्राचार्या श्रीमती करमजीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीखे गए ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में प्रयोग करने का प्रयास करेंl नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चंबा के प्रोग्रामर हिमांशिका द्वारा इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया। छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सक्रिया भागीदारी दी और दिए गए ज्ञान का भरपूर लाभ उठाया। इसी कार्यक्रम के तहत आठवीं के बच्चों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चंबा का शनिवार दिनांक 30 नवंबर को भ्रमण करवाया गया।