चंबा में 05.17 ग्राम चिट्टा ( हीरोइन) सहित दो युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

चंबा 30 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)

गत दिवस जिला चंबा के विशेष अन्वेषण दल द्वारा पठानकोट-भरमौर एनएच 154 ए पर स्थित ततवानी नामक स्थान पर नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से कुल 05.17 चिट्टा हीरोइन सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के विशेष अन्वेषण दल द्वारा मिंजर मेले को लेकर नाकाबंदी की गई थी जिसमें आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान एक नई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर की, लगाए नाके से थोड़ी दूर आकर रुकी और नाकाबंदी को देख मोटरसाइकिल चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा इसी दौरान पुलिस की मुस्तैदी के चलते उनकी कोशिश को नाकाम करते हुए धर दबोचा तथा जब दोनों मोटरसाइकिल सवारों की गहनता से जांच की गई तो उन दोनों से कुछ बरामद नहीं किया गया किंतु दोनों की संदेह उत्पन्न करने वाली हरकतों के मध्य नजर जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल के टूलबॉक्स के अंदर से हरे रंग के पुड़िया बरामद की गई जिसमें कुछ सफेद रंग का पाउडर था

जब उसकी जांच की गई तो वह चिट्टा (हीरोइन) पाया गया पुलिस दल ने दोनों के खिलाफ सदर थाना चंबा में मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है तो वही दोनों आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय गोपाल कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी मोहल्ला मुगला डाकघर जुलाखड़ी तहसील एवं जिला चंबा तो वही दूसरा आरोपी 44 वर्षीय दिलबाग सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव अमरकोट तहसील व जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!