चंबा 31 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला दंगल प्रतियोगिता की बड़ी माली के मुकाबले में दिल्ली के भोला काशनी ने पंजाब के रवि वैहरा को हराकर मल्लसम्राट का खिताब जीता। विजेता पहलवान को 71 हजार और उपविजेता को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। हिमाचल कुमार के मुकाबले में नुरपुर के सोनू ने विशाल को हराया। विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। मिंजर केसरी के मुकाबले में बघेईगढ़ के महिंद्र ने मोहन लाल को हराया।मिंजर केसरी के विजेता को 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। ऐतिहासिक चौगान में रविवार सवेरे आयोजित दंगल मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों के कई नामी पहलवान चंबा पहुंचे हुए थे। दोपहर ग्यारह बजे बाद आरंभ हुए दंगल मुकाबलों में पहलवानों के दाव पेंच देखने के लिए दूरस्थ क्षेत्र से लोग पहुंचे हुए थे। उन्होंने पहलवानों की हौंसला अफजाई में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी। इससे पहले मिंजर मेला दंगल कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने लखदाता मंदिर तक शोभायात्रा निकाली। लखदाता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद चौगान में दंगल मुकाबलों का दौर आरंभ हुआ।दोपहर बाद मिंजर मेला दंगल प्रतियोगिता के मुकाबले देखने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी चौगान पहुंचे। दंगल कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को शॉल व टोपी और बैच पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर कमेटी सदस्यों की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने साथ ही विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सदर विधायक नीरज नैयर, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, आशा कुमारी, अमित भरमौरी, दिलदार अली बट्ट व ललित ठाकुर, गणमान्य लोग मौजूद रहे।