तीसा में 37 वर्षीय युवक की गिरकर दुखद मौत, मामला दर्ज

तीसा में 37 वर्षीय युवक की गिरकर दुखद मौत, मामला दर्ज

तीसा/ चुराह 25 दिसंबर दिलीप सिंह ठाकुर

पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरा में एक 37 वर्षीय नौजवान के गिरकर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नरोत्तम पुत्र इसर गांव उल्लाह ग्राम पंचायत देहरा पिछले कल देर शाम अपने निजी काम को अंजाम देने के बाद अपने घर लौट रहा था कि अचानक रास्ते में गिरकर वहीं अचेत पूरी रात पड़ा रहा। जिस पर परिजनों ने फिक्र करते हुए नरोत्तम को उसके मोबाइल पर भी संपर्क साधना चाहा किंतु सफलता नहीं मिली और जैसे ही सुबह राहगीरों ने रास्ते से गुजरते हुए पाया कि रास्ते के नीचे कोई अचेत अवस्था में गिरा हुआ है।

उन्होंने तुरंत सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि पुलिस तथा परिजनों को दी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय डॉक्टर को भी सूचित किया डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर अचेत नरोत्तम का मृत् घोषित कर दिया। तो वहीं पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी तथा परिजनों के बयान कलम बंद कर लिए हैं परिजनों ने नरोत्तम की मृत्यु पर किसी पर भी शक नहीं जताया है ।

पुलिस में मृत नरोत्तम के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। तो वहीं भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। सारे मामले की पुष्टि डीएसपी किहार रंजन शर्मा द्वारा की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!