बैली स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अर्पित किए श्रद्धा सुमन और रखा मौन
डलहोजी़/ चम्बा 27 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के देहांत पर राजकीय उच्च पाठशाला बैली में स्टाफ्, बच्चों तथा एस.एम.सी द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए I शारीरिक अध्यापक श्री सुरेंद्र पठानिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन मूल्यों पर बच्चों के साथ पर चर्चा की गई
इस अवसर पर एसएमसी सदस्य रीखी राम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे I
कार्यवाहक मुख्याध्यापक ओम आज़ाद ने बताया कि डॉक्टर मनमोहन सिंह एक महान आर्थिक महाज्ञानी थे जिनसे बाकि देशों के नेता भी आर्थिक मामलों पर सलाह लेने आया करते थे इतने बड़े पद पर रहते हुए भी इतना साधारण कैसे रहा जा सकता है उनके जीवन से सीखने को मिलता है I
आज़ाद ने बताया कि उनके जीवन मूल्यों को अपनाकर हम सभी को प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए देश हित के लिए समर्पित रहना चाहिए