रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से होगा ऑनलाइन पंजीकरणआवेदक घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

चंबा, 1 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में पहली अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। आवेदक रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश में पहली अगस्त से रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। जिला चम्बा के सभी रोजगार कार्यालयों में भी पंजीकरण की यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और नवीनीकरण भी ऑनलाइन माध्यम से होगा। जो आवेदक अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना चाहते हैं, वे पहली अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तथा इम्पलाॅइमैंट कार्ड का नवीनीकरण भी ऑनलाइन ही होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व नवीनीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा आवदेकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। विभाग द्वारा रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी हेतु एक यूटयूब विडियो भी बनाया गया है, जिसमें पंजीकरण व नवीनीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी है। इच्छुक आवेदक यूट्यूब वीडीयो https://youtu.be/IlhArkhqk7E से पंजीकरण व नवीनीकरण संबन्धी जानकारी हासिल कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी रोजगार कार्यालयों में भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!