नए साल के जश्न में हत्या का शिकार हुए राजेंद मल्होत्रा हत्याकांड को लेकर गृह सचिव तथा एसपी चंबा को नोटिस

नए साल के जश्न में हत्या का शिकार हुए राजेंद मल्होत्रा हत्याकांड को लेकर गृह सचिव तथा एसपी चंबा को नोटिस

चंबा 12 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

बनीखेत के होटल नेचर वाली में 31 दिसंबर की आधी रात को नए साल में हुए जीएम राजेंद्र मल्होत्रा के कथित को लेकर तीन पुलिस आरोपियों को नाम जड़ किया गया है प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गुस्साए के आक्रोश के मध्य नजर सीआईडी विभाग को इस सारे मामले की जान सोप थी जो कि अभी जारी है इसी बीच गृह सचिव हिमाचल में पुलिस अधीक्षक चंबा को माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने इस मामले में नोटिस जारी किया है अप न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवलिया और न्यायाधीश सत्यम वेद की खंड पीटने राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी राधा मल्होत्रा के ईमेल के माध्यम से प्राप्त 8 जनवरी जनहित याचिका चंबा के आधार पर नोटिस जारी किया है।

हाई कोर्ट से जारी इस नोटिस को एक महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने की भी आदेश जारी कर दिए हैं बता दें कि मृत्यु की धर्मपत्नी ने आरोप लगाया था कि डलहौजी के साथ लगते बनी खेत के निजी होटल नेचर वैली में उनके पति जो जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे की हत्या में पुलिसकर्मियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने इस पत्र में इस सारे मामले को लेकर गहनता से निष्पक्ष जांच की भी मांग की है। काबिले गौर है कि इस सारे मामले पर अभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आई है जिसका पीड़ित परिवार को बेसब्री से इंतजार भी है ऐसा माना जा रहा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट इस मामले की अगली दिशा निर्धारित करने में अहम भूमिका भी निभा सकती है। बता दें कि नए साल के जश्न में हुई हत्या के इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गरम है तो वही जनता ने हत्या का शिकार हुए राजेंद्र मल्होत्रा तथा उनके सहायक गंभीर रूप से घायल सचिन ठाकुर के परिवार को लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर जहां मरहूम की आत्मा की शांति मांगी जा रही है और निष्पक्ष जांच मांग भी उठाई जा रही है तो वहीं दोनों परिवारों को पूर्ण रूप से सहयोग हेतु भी अपनी प्रतिबद्धता जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!