चंबा, 1 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
खेमचंद चौहान ने ज़िला लोक संपर्क अधिकारी चंबा का आज कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आज उपायुक्त अपूर्व देवगन से मुलाकात भी की। गौरतलब है कि खेमचंद चौहान इससे पहले ज़िला लाहौल-स्पीति के केलांग में ज़िला लोक संपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे । श्री चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों का मीडिया के सभी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रभावी प्रचार- प्रसार सुनिश्चित बनाया जाएगा ।