कुंराह अग्निकांड को लेकर ग्रामवासी सड़कों पर उतरे किया चक्का जाम, उठते धुएं से लोग परेशान

कुंराह अग्निकांड को लेकर ग्रामवासी सड़कों पर उतरे किया चक्का जाम, उठते धुएं से लोग परेशान

चंबा 18 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

चम्बा मुख्यालय के साथ लगते कुराह में कूड़ा सयंत्र एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया । दरअसल करीब 25 दिन पहले यहां पर आग लगने की वजह से काफी प्रदूषण फैल चुका था और आज भी वहां पर धुएं और आग सुलगने से लोगों के स्वास्थ्य प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने कई बार इसकी समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन प्रशासन ने इसका उचित समाधान नहीं किया। जिसकी वजह से गुस्साए लोगों ने बीते कल पठानकोट भरमौर मार्ग को सुबह 10 बजे बंद कर दिया करीब 1 घंटे के जाम में सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने । बाद में एसडीएम चंबा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि इसका तुरंत समाधान कर लिया जाएगा उसके बाद लोगों ने उनकी बात को मानते हुए अपना विरोध प्रदर्शन बंद किया और मार्ग को बहाल किया ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने आज यहां पर कूड़ा सयंत्र में जो आग लगी है उसे जो धुंआ पैदा हो रहा है उससे काफी प्रदूषण फेल रहा है । उसी के विरोध में यहां पर चक्का जाम किया हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई है कि इस समस्या का परमानेंट समाधान करें लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है । उन्होंने एक बार फिर सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से इसका कोई समाधान किया जाए ताकि इस समस्या से उन्हें निजात मिल पाए वही मौके पर पहुंचे एसडीएम चम्बा ने कहा कि लोगों की समस्या को सुना गया है और इसका जल्द से समाधान करने का उन्हें आश्वाशन दिया गया है तो लोगों से आग्रह किया गया है कि इस ट्रैफिक जाम को खोला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!