
मरहूम राजेंद्र मल्होत्रा की हत्या को उचित न्याय हेतु 27 को जिला मुख्यालय में होगा कैंडल मार्च
डलहौजी /चंबा 22 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
नए साल के जश्न में हत्या का शिकार हुए मरहूम राजेंद्र मल्होत्रा की हत्या को लेकर शिव शक्ति युथ क्लब , होटल एसोसिएशन डलहौजी के सदस्य परिवारजनों ने 27 जनवरी शाम ठीक 5 बजे इरावती होटल चंबा से कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है। तथा सभी जिला वासियों से अपील की है कि मरहूम राजेंद्र मल्होत्रा की हुई हत्या की जांच प्रक्रिया को उचित न्याय हेतु कैंडल मार्च में पहुंचकर राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें तो तथा उचित न्याय के लिए स्थानीय प्रशासन से भी मांग करें। जिसके लिए मरहूम राजेंद्र मल्होत्रा के परिवार, होटल एसोसिएशन डलहौजी तथा शिव शक्ति युथ क्लब डलहौजी ने तमाम क्षेत्र वासियों से इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए विनम्र प्रार्थना तथा सहयोग की मांग की है।