टीबी उन्मूलन अभियान के तहत वीरवार को बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग शिविर का हुआ आयोजन

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत वीरवार को बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग शिविर का हुआ आयोजन

डलहौजी /चम्बा 24 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत वीरवार को बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में निशुल्क टीबी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर दौरान डॉ देवेश शर्मा की अगुवाई में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल देवगन, वरिष्ठ रेडियोग्राफर रविंद्र सिंह, एक्सरे तकनीशियन सचिन सिंह, आशा वर्कर समंवयक कुलदीप चंद, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वकील चंद, सीएचओ प्रियंका व मंजुला तथा वर्कर रानो देवी व बबली देवी ने अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इस मौके पर लगभग 115 रेजिडेंशियल प्रशिक्षुओं की अत्याधुनिक हैंडल्ड एक्स-रे मशीन के द्वारा जांच की गई। जिनमें से कि 25 प्रशिक्षुओं के सैंपल ट्रूनाट जांच हेतु लिए गए। जिन ।

डॉ देवेश शर्मा व वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल देवगन ने बताया कि खंड स्वास्थ्य अधिकारी समोट शाम लाल शर्मा के दिशा निर्देशों पर स्वास्थ्य खंड समोट में विभिन्न स्थानों पर टीबी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में आयोजित शिविर दौरान 115 प्रशिक्षुओं की स्क्रीनिंग किए जाने के साथ 25 प्रशिक्षुओं के सैम्पल जांच हेतु लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रूनाट जाँच दौरान यदि किसी प्रशिक्षु में टीबी के लक्ष्ण पाए गए तो उस प्रशिक्षु का तुरंत निशुल्क उपचार शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड समोट के तहत अबतक रुल्यानी, बलेरा, स्वामी हरिगिरी नर्सिंग संस्थान ककीरा में भी निश्शुल्क स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

वहीं शुक्रवार को बंगाली कॉलोनी द्रम्मन में निश्शुल्क स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। जबकि फरवरी माह में बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में एक और शिविर आयोजित किया जाएगा। उधर बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट ने शिविर के आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया। इस मौके पर बट्ट नर्सिंग कॉलेज व आईटीआई के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
preload imagepreload image