
नशे स्कूल में मनाया गया पराक्रम दिवससुभाष चन्द्र बोस को भेंट किए श्रद्धा सुमन
औौऔऔ
डलहौजी/ चंबा 24 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
भारत देश के अमर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर राजकीय उच्च पाठशाला बैली के समस्त स्टाफ्, बच्चों तथा एस.एम.सी द्वारा पराक्रम दिवस मनाया गया तथा उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए I शारीरिक अध्यापक श्री सुरेंद्र पठानिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन मूल्यों, उनके बलिदान को याद किया गयापाठशाला के बच्चों द्वारा भी उनकी तस्वीर पर सुमन अर्पित किएसभी बच्चों द्वारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा तथा जय हिन्द के अमर नारों का उच्चारण करके उन्हें जीवंत किया गया ।

स्कूल के सभी सदनों द्वारा सुभाष चंद्र बोस को सलामी दी गई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्याध्यापक ओम आज़ाद ने बताया कि बोस का जीवन हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है देश के लिए किस तरह सर्वस्व लुटाया जाता है,उनके जीवन से सीखने को मिलता है Iआज़ाद ने बताया कि उनके जीवन मूल्यों को अपनाकर हम सभी को प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए देश हित के लिए समर्पित रहना चाहिएइस अवसर पर सुरेंद्र राठौर, निशा थापा, सुरेंद्र पठानिया, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, नीरज भारद्वाज,हंस राज, अंबिका, आदित्य, सानिया उपस्थित रहे