बनीखेत पेट्रोल पंप के एक पास मारुति कार तथा एचआरटीसी बस में भिड़ंत ,आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा

बनीखेत पेट्रोल पंप के एक पास मारुति कार तथा एचआरटीसी बस में भिड़ंत ,आपसी सहमति के बाद मामला सुलझा

डलहौजी/चम्बा 24 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)

बीते कल गुरुवार बाद दोपहर एनएच 154 ए बनीखेत पेट्रोल पंप शिव मंदिर के पास एक मारुति अल्टो कार तथा हिमाचल पत्र परिवहन निगम की बस भिड़ंत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस एचपी 68 6716 पठानकोट की तरफ जा रही थी तो वहीं मारुति अल्टो कार एचपी 47बी 1022 बनीखेत की तरफ आ रही थी ।

जैसे ही पेट्रोल पंप बनीखेत शिव मंदिर के पास कार पहुंची वैसे ही मोड पर कुत्तों के झुंड को बचाने के चक्कर में कार सामने से आ रही बस से जा टकराई जिससे कार तथा बस दोनों का ही नुकसान हुआ है तो वही चालक को भी हल्की चोटें आई हैं जिन्हें सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक की देने के उपरांत घर भेज दिया गया इस सारे मामले में एचआरटीसी बस के चालक तथा कार चालक के बीच हुए नुकसान को लेकर आपसी सहमति बन गई जिससे पुलिस द्वारा मामला नहीं हो पाया।

तो वही प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि अगर कुत्तों का झुंड सामने नहीं आता तो शायद यह दुर्घटना ही नहीं होती कहीं ना कहीं क्षेत्र में कुत्तों की तादाद ही ज्यादातर दुर्घटनाओं का कारण बन रही है जो की एक गंभीर चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!