शहरी गरीबी उन्मूलन के दृष्टिगत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

शहरी गरीबी उन्मूलन के दृष्टिगत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता

चंबा 1 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा के बैठक कक्ष में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबी उन्मूलन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में शहरी गरीबों को रोजगार व आजीविका के बेहतर अवसर मुहैया करवाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं वारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजना के तहत चिन्हित पात्र लोगों की पहचान कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास करें तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के द्वारा लाभान्वित करना भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि योजना से जुड़े सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।इस अवसर पर सर्वप्रथम नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्वागत किया तथा बैठक के उद्देश्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चाप नगर परिषद चंबा की ओर से उपस्थित रुचि महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए भारत के 25 शहरों का चयन किया गया है जिसमें नगर परिषद चंबा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 6 प्रमुख श्रेणियां के कमजोर व्यावसायिक समूहों को लाभ पहुंचाना है, जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, कचरा प्रबंधन कर्मी, देखभाल कार्यकर्ता, घरेलू श्रमिक, निर्माण श्रमिक तथा परिवहन श्रमिक शामिल हैं एक सर्वेक्षण के माध्यम से इनके बारे में एक डाटा का विश्लेषण कर पात्र लाभार्थियों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें आठ सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।

रुचि महाजन ने बताया की योजना के तहत डे केयर सेंटर, ओल्ड एज डेकेयर सेंटर, लेबर चौक, शहरी आजीविका एक्शन प्लान तथा विशेष परिवर्तनात्मक प्रोजेक्ट भी बनाए जाएंगे।इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार, खाद एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक संजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!