स्थानीय गायक ऋषभ पठानिया द्वारा गाया भजन “मांकाली एनेनवाली” का बनीखेत में हुआ विमोचन

स्थानीय गायक ऋषभ पठानिया द्वारा गाया भजन “मांकाली एनेनवाली” का बनीखेत में हुआ विमोचन

डलहौजी चंबा 1 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी )

आज बनीखेत भुरु नाग देवता मंदिर परिसर पद्दर में माता ऐनन को समर्पित एक भजन जय मां काली ऐनन वाली का यूट्यूब के माध्यम से लोगों में जिला परिषद सदस्य पवन टंडन द्वारा मोबाइल पर क्लिक कर विमोचन किया गया। मां ऐनन साक्षात मल्लमाता पर फिल्माए भजन पर गायक ऋषभ पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि माता ऐनन सभी क्षेत्रवासियों की असीम आस्था का प्रतीक है इसी आस्था से प्रेरित होकर उन्होंने मां भगवती के इस खूबसूरत भजन को अपने स्वरों के माध्यम से पिरोकर लोगों के समक्ष रखा है उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है की लोग इस खूबसूरत भजन को जरूर पसंद करेंगे।

साथ ही इस भजन को लेकर उन्होंने लोगों से अपील की है कि युटुब चैनल ओम साईंयेश्वरी जगदंब को सब्सक्राइब लिखे तथा शेयर जरूर करें । बता दें कि माता ऐनन कि इस भजन को अपने संगीत से राकेश स्टूडियो पठानकोट ने नवाजा़ है। तथा वीडियोग्राफी तथा एडिटिंग में आर आर स्टूडियो बनीखेत में अपनी विशेष भूमिका निभाई है।

इस खूबसूरत भजन विमोचन के कार्यक्रम में जहां बनीखेत के प्रधान अरुण राणा ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई तो वही बिट्टू महात्मा, कमलराणा, संदीप अरोड़ा, रोशन लाल के अलावा ओम प्रकाश परिहार मौजूद रहे। आए हुए सभी लोगों ने जहां इस भजन को लेकर ऋषभ पठानिया को शुभकामनाएं दी तो वही अच्छे भविष्य के लिए भी भगवान से कामना की। इस आयोजन को लेकर ऋषभ पठानिया तथा तमाम म्यूजिक पार्टी उत्साहित दिखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!