चांजु वाली माता मंदिर में स्वच्छता के लिए स्थायी कर्मचारी नियुक्त

तीसा / चुराह 13 मार्च दिलीप सिंह ठाकुर
तीसा उपमंडल के देहरा गांव में स्थित प्रसिद्ध चांजु वाली माता मंदिर में अब सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त होगी। एचपीपीसीएल (हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट चांजु तृतीया के अंतर्गत मंदिर की सफाई के लिए स्थायी कर्मचारी नियुक्त कर दिया गया है।इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी कि नव नियुक्त कर्मचारी ने आज से ही अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं। इससे मंदिर में स्वच्छता बनी रहेगी और श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
एसडीएम तीसा के दौरे के बाद हुआ फैसला
हाल ही में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तीसा, अंकुर ठाकुर ने पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने चांजु वाली माता मंदिर में जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन को मंदिर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का सुझाव दिया।एसडीएम के सुझाव पर प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थायी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति का निर्णय लिया। अब यह कर्मचारी प्रतिदिन मंदिर की सफाई करेगा और श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएगा।
श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
स्थायी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति से स्थानीय लोग और श्रद्धालु बेहद प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि मंदिर की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह एक सराहनीय कदम है।पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन के इस फैसले से श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिलेगा तथा आस्था का केंद्र चांजु वाली माता मंदिर और अधिक सुव्यवस्थित होगा।