विद्यार्थियों ने किया बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स का शैक्षणिक भ्रमण

विद्यार्थियों ने किया बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स का शैक्षणिक भ्रमण

डलहौजी/ चंबा 15 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा और माध्यमिक विद्यालय सुआगलु के विद्यार्थियों ने आज शनिवार को अपने अध्यापकों की अगुवाई में बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरीमोड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसी तरह, शिक्षा खंड तीसा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय टटरोग के विद्यार्थियों ने बट्ट आईटीआई खुशनगरी (तीसा) का दौरा किया।बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ का स्वागत किया और संस्थान की विशेषताओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में नर्सिंग व व्यावसायिक कोर्स के प्रशिक्षण के लिए उच्च श्रेणी की मशीनरी व उपकरण उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।विद्यार्थियों ने बट्ट नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई की विभिन्न प्रयोगशालाओं, चिकित्सा वार्डों और पुस्तकालय का अवलोकन किया। उन्होंने फ्रंट ऑफिस की कार्य प्रणाली को भी समझा और विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।तीनों विद्यालयों के अध्यापकों ने संस्थान में प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध उत्कृष्ट सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को जमा दो कक्षा के बाद अपने करियर विकल्प तय करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!