नशे के खिलाफ एएचटीयू पुलिस दल की बड़ी कार्रवाई, नौ पेटी शराब के साथ युवक काबू

चंबा 16 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएचटीयू पुलिस दल चंबा को आज बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चंबा-जोत मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके पर ही कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस दल ने चंबा-जोत मार्ग पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक होंडा सिटी कार एचपी 39 एफ 5586 को रोका गया। कार चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपने रसूख का हवाला देने लगा, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उसकी कार की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।आरोपी की पहचान 33 वर्षीय अजय कुमार पुत्र सोबीया राम निवासी गांव व डाकघर लूड्डू तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक चंबा, अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से नशे के सौदागरों पर नजर बनाए हुए है और आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस आम जनता से भी सहयोग की अपील कर रही है ताकि नशे के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी बनाया जा सके।