चंबा , 11 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उपमंडल चुराह के तहत तीसा-बैरागढ़ संपर्क सड़क मार्ग पर तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने ज़िला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं ।
विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है ।प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया । वाहन दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश पुलिस के 6 जवान तथा 1 स्थानीय व्यक्ति की मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है । तीन घायल पुलिस कर्मियों सहित एक स्थानीय व्यक्ति का नागरिक चिकित्सालयतीसा एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में उपचार किया जा रहा है । स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जा रही है।