डलहौजी के ओसल निवासी प्रवीण टंडन दे गया परिवार को कभी ना मिलने वाले ज़ख्म , क्षेत्र में शोक की लहर

चंबा 11 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत आने वाली ओसल पंचायत के मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले प्रवीण टंडन बचपन से ही मेहनती आज्ञाकारी एवं अपने काम के प्रति ईमानदार रहा, अपनी पढ़ाई को पूरा करते-करते सन 2009 में हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए। अपने पुलिस कार्यकाल के दौरान इन्होंने अनेक जगहों पर अपनी सेवाएं दी जहां अपनी मेहनत ईमानदारी और कड़ी लगन से वे मुख्य आरक्षी के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे,हर किसी के दिल पर अपनी छाप छोड़ने वाले प्रवीण बड़े ही मिलनसार एवं और हंसमुख स्वभाव के कारण हर माहौल में अपने आप को ढाल लेते थे एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले प्रवीण टंडन के पिता तिलकराज लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे जो अभी रिटायर्ड हो चुके हैं। माता लछ्छी देवी जो घरेलू कामकाजी महिला है। करीब 6 साल प्रवीण टंडन को शादी किए हुए हैं। पत्नी सुनम के साथ दो बच्चों सहित प्रवीण का हंसता खेलता परिवार एक मध्यम वर्गीय खुशनुमा जिंदगी जी रहा था कि अचानक आज हुए इस हादसे नहीं इस हंसते खेलते परिवार को ना मिटने वाला जख्म दे दिया है जिससे यह परिवार ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र गहरे सदमे में है। गांव ओसल के कुछ मित्रों ने प्रवीण के साथ बिताए हुए कुछ पल सांझा करते हुए बताया कि प्रवीण अपने परिवार का आज्ञाकारी बेटा था

जिसकी मिसाल आज भी पूरा गांव देता है बड़ा मिलनसार खुश्दिल और एक अच्छा खिलाड़ी होने के साथ-साथ हर किसी को अपना बना लेने वाला प्रवीण का अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना सभी के लिए बढ़े दुख एवं अफसोस की बात है। तो वहीं प्रवीण के परिवार एवं परिजन गहरे सदमे में है। बताते चलें इस सारे मामले को लेकर विधानसभा क्षेत्र चुराह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने लोक निर्माण विभाग पर सवालिया निशान उठाए हैं कि इस हादसे में कहीं ना कहीं लोक निर्माण विभाग की गलती है जिसके कारण पुलिस को अपने जवानों एवं स्थानीय तीन अन्य को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा। उन्होंने इस सारे मामले पर उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!