चंबा 20 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
चंबा -तिस्सा मुख्य मार्ग पर सरोल में एक निजी बस और बाइक की टक्कर हो जाने से दो युवक बुरी तरह घायल हो जाने का समाचार प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी बस सर्विस एचपी 73ए 3370 चंबा- सनवाल रूट की बस सरोल के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित होकर बस से जा टकराई और दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक रोड पर घिसटते हुए बुरी तरह से घायल हो गए, वही दुर्घटना घटित होते ही बस चालक ने बस को वहीं पर रोककर दोनों घायल युवकों को यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा भर्ती करवाया, पुलिस ने दुर्घटना स्थल एवं चिकित्सालय पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा दोनों घायल युवकों के बयान कलम बंद कर मामला दर्ज किया है, दोनों घायल युवकों की पहचान लवली पुत्र शक्ति के साथ अमित पुत्र केवल निवासी गांव बाढ़ के रूप में हुई है दोनों घायलों का उपचार जिला के मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई है।