चुवाड़ी में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को लेकर उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, एडीएम अमित मेहरा ने की अध्यक्षता

चम्बा (चुवाड़ी), 21अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने भाटियात उपमंडल में हाल ही के दिनों में बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान के आकलन तथा राहत व पुनर्वास कार्यों में जुटे उप मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि भाटियात क्षेत्र में बरसात के सीजन में अब तक 33 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और 137 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है और इसी के साथ 125 गौशालाऐं भी क्षतिग्रस्त हुई है ।अमित मेहरा ने यह भी बताया कि अस्थाई रूप से सरकारी भवनों में 8 प्रभावित परिवारों के लोगों को आश्रय प्रदान किया गया है ।

जिन्हें आवश्यक भोजन सामग्री, चिकित्सा सहायता व फल इत्यादि भी उपलब्ध करवाए गए हैअमित मेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत थुलेल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला आनेई में 20 लोगों को, ग्राम पंचायत परछोड़ के गेस्ट हाउस में 3 लोग व वन विभाग के आवासीय भवन लाहडू में 8 लोग ठहराए गए हैं ।चुवाड़ी में आयोजित इस बैठक में एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को मुख्य मार्ग व संपर्क सड़कों, पेयजल योजनाओं व विद्युत आपूर्ति को लेकर बहाली कार्यों की अपडेट रिपोर्ट से भी अवगत करवाया ।बैठक में तहसीलदार सुमन धीमान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी,खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, जल शक्ति विभाग के फील्ड अधिकारी व हिमाचल पथ परिवहन निगम चुवाड़ी के अड्डा प्रभारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!