चंबा 8 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र करियां में एक बूटा बेटी के नाम पर स्थानीय बच्चियों के साथ दो फलदार पौधें रोपित किए lइस दौरान उपायुक्त ने कहा कि एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम का व्यापक प्रसार प्रचार करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर बेटियों के माध्यम अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड के लिए 100 -100 पौधे उपलब्ध करवाएंगे हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण वेहद जरूरी है। पौधारोपण करने के उपरांत पौधों की निरंतर देखभाल करना भी जरूरी है।जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, अमर सिंह वर्मा अधीक्षक ग्रेड -1, मनोहर नाथ, स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।