हडसर टपा जलधार मंदिर के पास नाले में गिरने से मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की दुखद मौत
चंबा 21 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा जिला में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की नाले में गिरने से मौत हो गई है। यह हादसा सुबह के करीब साढ़े 11 बजे हडसर मार्ग पर हडसर टपा जलधार मंदिर के पास हुआ। मृतक की पहचान विशाल आयु 22 वर्ष पुत्र रत्न चंद निवासी निचली कुगति के रूप में हुई है। मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु को खाई में गिरता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पुलिस को भी इस बारे सूचित किया गया । इसके बाद घायल को भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।