“हम सब का यही सपना, स्वच्छ चंबा हो अपना”अभियान के अंतर्गत प्रेरणा दा इंस्पेक्शन ने आज चंबा चौगान में की साफ सफाई

“हम सब का यही सपना, स्वच्छ चंबा हो अपना”अभियान के अंतर्गत प्रेरणादा इंस्पेक्शन में चंबा चौगान में की साफ सफाई

चंबा 24 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

“हम सबका यही सपना स्वच्छ चंबा को अपना” अभियान के तहत प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था ने जिला चंबा में खत्म हुई मणिमहेश यात्रा के उपरांत जिला चंबा चौहान में डेरा लगाए श्रद्धालुओं के चले जाने पर आज सुबह प्रेरणादा इंस्पिरेशन के सभी सदस्यों एवं नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा आपसी सहयोग के चलते चंबा चौगान में सफाई अभियान को अंजाम दिया, काबिले गौर है कि इस प्रकार के आयोजन

समाजसेवी संस्था प्रेरणादा इंस्पिरेशन समय-समय पर करता आ रहा है जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए। संस्था के सदस्य दीपक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा समस्त जिला वासियों का दिल है इसलिए हम सभी का इसकी साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर कर्तव्य बनता है कि इसे साफ सुथरा रखा जाए इसी के मध्य नजर प्रेरणादा इंस्पिरेशन भी अपने शहर चम्बा के लिए” हम सब का यही सपना स्वच्छ चंबा हो अपना”अभियान छेड़े हुए हैं इस अभियान के अंतर्गत साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!