बाथरी से संबंध रखने वाले अनमोल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर, जिला का नाम रोशन किया
चंबा 27 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के पहलवान अनमोल ने राज्य स्तरीय 35 किलो भार श्रेणी की कुश्ती में अंडर 14 राज्य स्तरीय खेलों में पूरे प्रदेश में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश में अपना वे अपने जिले का नाम रोशन किया है। डीईपी एसोसिएशन जिला चंबा के प्रधान योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनमोल पुत्र अजय कुमार बड़ा ही होनहार, प्रतिभावान एवं अपने खेल के प्रति इमानदार खिलाड़ी है अनमोल के पिता पेशे से खुद भी पहलवान एवं कोच हैं। डलहौजी के अंतर्गत बाथरी के छोटे से गांव से संबंध रखने वाले अनमोल ने पूरे हिमाचल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जिसके लिए पूरे जिला को अनमोल पर गर्व है। तो वहीं अनमोल के पिता ने जानकारी देते हुए बताया की अनमोल बचपन से ही पहलवानी का शौक रखता आ रहा है। इसी के मध्य नजर मेरे द्वारा भी पहलवानी के कई गुर उसको सिखाएं और उसने भी बड़ी मेहनत में लगन के साथ उनको सीखा और अखाड़े में उनको प्रदर्शित भी किया। यह कीर्तिमान अनमोल की कड़ी मेहनत लगन व पहलवानी के प्रति जब्बे का ही नतीजा है कि उसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर में अपना नाम रोशन कर पाया। तो वही स्कूल के प्रिंसिपल समस्त अध्यापक वर्ग भी अनमोल के इस उपलब्धि से गदगद है। डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने भी अनमोल को पूरे हिमाचल में अपना वह अपने माता-पिता गुरुजनों एवं पूरे जिला का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।