एएनटीएफ कांगड़ा को बड़ी सफलता तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट में 663 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
चंबा 28 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज एएनटीएफ दल कांगड़ा एएसआई करतार की अगवाई में एचएचसी मोहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार ,एचएचसी रॉकी कुमार एवं कांस्टेबल रामचंद को उस समय सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए एनएच 154 ए पर स्थित तूनुहट्टी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी की भजंराडू से नगरोटा जा रही बस एचपी 73-2240 जो सुबह करीब 9 बजे तुन्नुहट्टी पहुंची जहां एएनटीएफ कांगड़ा के दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की तथा बस की सीट नम्बर 17एवं 18 नंबर पर बैठे दो युवकों पर निगाह टिकी तो उन दोनों के चेहरे बुरी तरह से घबराए हुए नजर आ रहे थे और दोनों कुछ संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
इसी के मध्य नजर जब पुलिस ने दोनों युवकों के बैग की तलाशी ली तो उसमें से कुल 663 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय रोहित मेहरा पुत्र रंजीत मेहरा निवासी तोबडी़ मोहल्ला मकान नंबर 77 टांडा रोड जालंधर पंजाब एवं 43 वर्षीय होशियारा पुत्र किशन चंद निवासी भालोई डाकघर लेशुईन तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 ,25 ,29 एवं 61एंव 85 के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वही दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।