जिला के समस्त मतदान केंद्रो की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित
चंबा , 11 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जिला चंबा के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रो की सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूचियाँ जन सामान्य के निरीक्षण के लिए समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध हैं । इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रो की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट http:// ecohimachal.gov.in पर भी उपलब्ध हैं ।