विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान- पंकज चौफला
चम्बा 14 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के 10वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ बनीखेत में हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में चंबा के जाने माने उद्योगपति पंकज चौफला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य पर गुंथर जी शेरर, स्विट्ज़रलैंड ने बीज वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य रखा। बतौर मुख्य अतिथि पंकज चौफला ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सतत विकास में विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमें विज्ञान का सहारा लेते हुए सतत विकास की ओर आगे बढ़ना होगा तभी हम प्राकृतिक आपदाओं सहित अन्य समस्याओं का सफलतापूर्वक समाधान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों का भी सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है अतः इन उद्योगों के विकास में विज्ञान के माध्यम से आगे बढ़ना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो सुनील ठाकुर ने कहा कि आज विज्ञान का सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान है और हम सब के कंधों पर इसको आगे ले जाने का दायित्व आन पड़ा है। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर हिम साइंस कांग्रेस एसोशिएशन के उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजेश कुमार शर्मा ने सबका स्वागत किया व एसोसियेशन के कार्यक्षेत्र के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह एसोसियेशन विज्ञान के प्रचार और प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
इस एसोसियेशन से देश विदेश के 1500 से ज्यादा विद्वान, वैज्ञानिक, शोधार्थी व विद्यार्थी जुड़े हुए हैं जो समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक पठानिया ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि यह हिम साइंस कांग्रेस एसोसियेशन का 10वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। जिसमें देश-विदेश के डेढ़ सौ से ज्यादा वैज्ञानिक व प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सतत विकास में हर कोई अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिये।
डॉ राकेश ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान आए हुए गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों, मीडिया बंधुओं का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक प्रोफ़ भुवनेश गुप्ता , प्रोफ़ भाग चंद चौहान , डॉ सुशील कालिया, डॉ सुनील कुमार, डॉ जगदीप वर्मा डॉ चेतन चौहान के अलावा हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।