मतदान केन्द्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित -: जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन

मतदान केन्द्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित -: जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा ,17 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के पूर्वअनुमोदन के पश्चात जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि वर्तमान में युक्तिकरण प्रक्रिया के दौरान पांच मतदान केन्द्रों को जोड़ा गया है तथा दो मतदान केन्द्रों का समायोजन किया गया है । जिला में अब मतदान केन्द्रों की संख्या 631 होगई है ।मतदाताओं की सुविधा के लिए दो मतदान केन्द्रों भवनों को स्थानांतरित भी किया गया है जबकि दो मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया गया है ।इन मतदान केन्द्रों की सूचियों का समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एडीएम/एसडीएम सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उपायुक्त कार्यालय में निरीक्षण किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त सूचियों का अबलोकन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट http://ceohimachal.gov.in पर भी किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!