डलहौजी की सर्दी भी राम भक्तों के आगे नतमस्तक, बनीखेत एवं बाथरी में भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं
चंबा 20 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी नवरात्रों में आयोजित हो रही रामलीला की पांचरात्रियां संपन्न हो चुकी हैं। लेकिन राम भक्तों में किसी भी प्रकार के उत्साह में कमी देखने को नहीं मिली है। हालांकि डलहौजी क्षेत्र में हुए ताजा हिमपात एवं भारी बारिश भी राम भक्तों के हौसलों को पस्त ना कर सकी, बताते चलें कि क्षेत्र में सूरज ढलते ही एकदम से तापमान में गिरावट देखने को मिलती है इसके बावजूद भी लोग रामायण पर आधारित रामलीला को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ परिवार सहित पंडाल में पहुंचकर रामलीला का आनंद उठाते हैं। डलहौजी में रामलीला का आयोजन पिछले कई सालों से रामा नाटक क्लब डलहौजी भवन के अंदर करवाता आ रहा है
क्योंकि डलहौजी में मौसम का मिजाज कब बदल जाए पता नहीं होता इसलिए डलहौजी में भवन के अंदर ही 9 दिन रामलीला आयोजन होता है और क्षेत्रवासी इसका भरपूर आनंद उठाते हैं। इसके इलावा क्षेत्र के बनीखेत में रामलीला का आयोजन खुले पद्दर मैदान में किया जाता है। और बनीखेत की सर्दी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन सर्दी बनीखेतवासीयों की रामभक्ति के आगे भी नमस्तक हो गई। क्योंकि हर कोई परिवार सहित ऐसी सर्दी में पंडाल में अपनी हाजिरी देखकर अपने बच्चों को राम से जुड़े हर पहलू से रूबरू करवा रहा है। तो वहीं क्षेत्र के बाथरी में भी रामलीला का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हो रहा है और सर्द हवाओं के बीच भी बच्चे बूढ़े और जवान सभी रामलीला पंडाल में पहुंचकर रामलीला का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।