चुराह में क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 अक्टूबर से होगा शुभारम्भ

चुराह में क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 अक्टूबर से होगा शुभारम्भ

चुराह के युवा खिलाडी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा 40 से ज्यादा टीमें लेंगी भाग

तीसा (चुराह ) 20 अक्टूबर आजम डार

चुराह की ऊँची ऊँची पहाड़ियों के बीच बना क्रिकेट ग्राउंड जो की युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच है यह क्रिकेट ग्राउंड चुराह के युवा खिलाडी जीतेन्द्र ठाकुर उर्फ़( जिम्मी )नें अपनी खुद की जमीन में बनाया है यह क्रिकेट ग्राउंड चुराह के युवा खिलाडियों और छोटे बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है इस क्रिकेट ग्राउंड में चुराह की सबसे बड़ी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताएं करवाई जाती है यह सभी प्रतियोगिताएं आई सी सी रूल्स के हिसाब से करवाई जाती है चुराह क्रिकेट ग्राउंड में 8th एडिशन फेस्टिवल क्रिकेट कप की शुरआत 22 अक्टूबर से हो रही है इस प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा टीमें भाग लेंगी इस प्रतियोगिता में पचास हज़ार की इनामी राशि दी जाएगी यह खेल प्रतियोगिता ग्राउंड के मालिक प्रमोद कुमार की देख रेख में की जाती है।

“प्रमोद कुमार “का कहना है की इस ग्राउंड में क्रिकेट के साथ साथ सरकारी स्कूलों की जोनल और खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है इनका कहना है की पिछले 7 वर्षों से इस चुराह क्रिकेट ग्राउंड में छोटे छोटे बच्चे अपनी खेल की प्रतिभा को दिखाते आ रहे हैं । प्रमोद कुमार का कहना है की चुराह प्रशासन की तरफ से उनकी हर मदद की जाती है इनका कहना है की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी युवा खिलाडी बढ़ चढ़ कर भाग लें क्योंकि खेल ही अच्छे स्वास्थ का प्रतीक है खेल हमें नाम एवं शोहरत भी प्रदान करते हैं। इसलिए बच्चे बूढ़े और जवानों को किसी न किसी खेल के साथ जरूर जुड़े रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!