नौवे नवरात्रे के उपलक्ष पर पंचपुला एवं बनीखेत में हुआ भव्य लंगर का आयोजन
चंबा 23 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। अंतिम नौवें नवरात्रि की खास उपलक्ष पर आज एनएच 154 ए के साथ लगते गांव पंचपुला के मां काली के मंदिर में भव्य लंगर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि यह लंगर हर साल की तरह नवरात्रों के अंतिम नवरात्रे में करवाया जाता आ रहा है इस वर्ष भी स्थानीय मंदिर कमेटी की तरफ से भव्य लंगर का आयोजन किया गया जिसमें की आसपास के गांववासियों एवं गाड़ियों में गुजरने वाले लोगों ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।
इसके इलावा बनीखेत मुख्य बाजार में भी जड़ी बूटी बेचने वाले राजस्थानी बैद्यों द्वारा लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें आने जाने वाले लोगों को हलवा पूरी चना का प्रसाद परोसा गया।