डलहौजी के शुष्कत होटल में चम्बा इलेक्ट्रिकल यूनियन की आम बैठक हुई। जिसमें चम्बा यूनियन के अध्यक्ष शमशेर सिंह राणा ने शिरकत की। इस बैठक में चम्बा के ए श्रेणी के प्रमुख बिजली ठेकेदारों ने भाग लिया। बैठक में यूनियन को मजबूत बनाने पर चर्चा व ठेकेदारों को दिन प्रतिदिन आ रही दिक्तों पर मंथन हुआ। कॉस्ट डाटा के घटाए हुए रेट को बढ़ाने के बारे में ठेकेदार युनियन द्वारा एक्शन डलहौजी पंकज राठौर , एक्शन चम्बा प्रवेश ठाकुर व एसी डलहौजी राजीव ठाकुर के माध्यम से प्रबंध निदेशक विद्युत कुमार हाउस शिमला को पत्र भेजा। बिजली बोर्ड में काम कर रहे ठेकेदारो ने कहा कि जिस प्रकार के हालात चल रहे हैं उससे उनका व्यापार ठप होकर रह गया है। बिजली बोर्ड ने पुराने काॅस्ट डाटा से लेकर रेट और मटेरियल रेट कम कर दिए हैं। जिससे रेट 30 फीसदी कम हो गया है और इस रेट पर काम करना मुनासिब नहीं है। दिन प्रति दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि लेबर और मटेरियल दोनों महंगे हो गए है,
बिजली बोर्ड जिस तरह कॉस्ट डाटा के रेट कम कर रहा है। जिस कारण से बिजली बोर्ड में काम कर रहे ठेकेदार टैंडर पाने में असमर्थ हो गए हैं सभी ठेकेदारों ने मांग की है कि कॉस्ट डाटा रिवाइज किया जाए, ताकि किसी भी काम का सही मूल्य उनको प्राप्त हो सके और गुणवत्ता कार्य हो सके।ठेकेदारों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि जब हमें चारों और पीसा जा रहा है तो हमारे लिए काम करना आग के अंगारों पर चलने जैस वातावरण हो गया है। ठेकेदारों ने कहा कि इस तरह से हम ब्रेकडाउन के आपातकाल काम करने में असमर्थ हो रहे हैं। इस मौके पर सचिव-विपिन कुमार, मुख्य सलाहकार-अनूप राणा , सदस्यों में अरविंद कुमार , अनिल कुमार , प्रताप ठाकुर , बलविंदर , राजकुमार , राहुल ठाकुर , वीरेंद्र सिंह ठाकुर इत्यादी मौजूद रहे।